PM से बोला जवान-परमाणु बम से कम नहीं हमारे नौजवान:आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे मोदी; अमृतसर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट लैंड हुई

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड हुआ। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। वहीं, PM नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान 2 जवानों ने PM से बातचीत के दौरान शायरना अंदाज में पाकिस्तान पर तंज कसा। जवान ने कहा- आग लगा दूंगा कलम से…. दुश्मनों सावधान, एक परमाणु बम से कम नहीं भारत का नौजवान। जवान ने आगे कहा- यहां के सेनाओं में यहां के जवानों में दिन रात भूखा-प्यासा रहकर दुश्मनों से लड़ने का जज्बा जो भरपूर है, यह हर कदम पर आपका साथ निभाने वाला वायुसेना स्टेशन आदमपुर है। इस दौरान मोदी ने जवान के कंधे को तीन बार थपथपाया। इसके बाद वहां खड़े एक और जवान ने शायरना अंदाज में कहा- सेना का नुकसान करने की थी तैयारी, हमने उन्हें सीने पर चढ़कर दिखा दिया कि हमारे वीरों की कैसी है तैयारी। इसके बाद PM मोदी ने जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, ‘भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। मोदी बोले- भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी
PM मोदी ने कहा- जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जा जाते हैं। जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है.. भारत माता की जय। आदमपुर एयरबेस पर PM और जवानों के PHOTOS… पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें…