RBI ने रेपो रेट घटाकर 6% किया, EMI कम होगी:नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, इंडिगो दुनिया की सबसे वैल्यूएबल-एयरलाइन

कल की बड़ी खबरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी। वहीं, होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता: RBI ने दूसरी बार रेपो रेट घटाकर 6% किया, लोन सस्ते होने से EMI कम होगी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी। नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे दी। ये मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं:नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे। इस एप में फेस आईडी और QR कोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स UPI पेमेंट की तरह होटल या एयरपोर्ट पर QR कोड को स्केन करके आधार कार्ड की जानकारी शेयर कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. SBI ने ATM ट्रांजैक्शन नियमों में किया बदलाव: ₹1 लाख बैलेंस पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, दूसरे बैंक ATM से 10 फ्री ट्रांजैक्शन कर पाएंगे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्जेस और फ्री ATM यूज करने की लिमिट को बढ़ा दिया है। बैंक के ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से प्रभावी माने जाएंगे। बैंक ने फीस स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है। जिससे SBI और अन्य बैंक ATM पर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन प्रभावित होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इंडिगो मार्केट-कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल-एयरलाइन बनी: कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹2.01 लाख करोड़ हुई, अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बुधवार (गुरुवार) को मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इंडिगो ने अमेरिका बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स को कुछ समय के लिए पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया। हालांकि, इंडिगो करीब 1 घंटे बाद ही दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. रियलमी नारजो 80x और 80 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च: नारजो 80 प्रो में 50MP कैमरा, MTK 7400 प्रोसेसर और 6000mAm बैटरी; शुरुआती कीमत ₹19,999 चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने नारजो ब्रांड से दो स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 80 प्रो’ और ‘रियलमी नारजो 80x’ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। नारजो 80 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट और 2392×1080 पिक्सल वाला 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दी गई है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए, 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAm की बैटरी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. भारत से आईफोन से भरे 5 विमान अमेरिका भेजे गए: टैरिफ से बचने के लिए एपल ने बुलाया शिपमेंट, भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएगी कंपनी एपल ने मार्च के आखिरी हफ्ते में सिर्फ तीन दिनों में भारत से आईफोन और अन्य उत्पादों से भरे पांच विमानों को अमेरिका पहुंचाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ से बचने के लिए ये शिपमेंट किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोरट्स ने एक सीनियर भारतीय अधिकारी के हवाले से इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा कि टैरिफ के बावजूद एपल की भारत या अन्य बाजारों में रिटेल कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें अगले 5 दिनों में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक: कल महावीर जयंती पर काम-काज नहीं, शेयर बाजार भी बंद रहेगा अगले 5 दिनों में बैंकों में सिर्फ 1 ही दिन काम काज होगा। इस दौरान सिर्फ 11 अप्रैल, शुक्रवार को ही बैंक खुले रहेंगे, बाकी सभी दिन छुट्टियां रहेंगी। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल को अम्बेडकर पर बैंक बंद रहेंगे। इन दिनों शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…