इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने अक्टूबर महीने में आयोजित की जाने वाली RRB ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली थी। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी।
तय शेड्यूल पर होगी ऑफिसर स्केल 2 और 3 की परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑफिसर स्केल 2 और स्केल 3 पदों के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा, तय तारीख के मुताबिक 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। रद्द हुई परीक्षाओं की नई तारीख के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इससे पहले IBPS ने 12 और 13 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2020 को भी स्थगित किया गया था। हालांकि, एक दिन बाद संस्थान ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना वापस लेते हुए परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की गई।
सितंबर में हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर, 2020 को किया गया था। IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स स्केल 1, 2 और 3 पदों पर भर्ती के लिए 30 जून, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जुलाई से 21 जुलाई, 2020 तक जारी रहा था। ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। परीक्षा के जरिए देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 9,638 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।