देश में कोरोना क्राइसिस के कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए लोन का सहारा ले रहे हैं। गोल्ड लोन पाने के लिए खास बात ये है कि आपको इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं है और ये आसानी से भी मिलता है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए कई बैंकों ने खास गोल्ड लोन स्कीम शुरू हैं इन स्कीम के तहत कम ब्याज पर पर्सनल गोल्ड लोन दिया जा रहा है। हम आपको स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं।
‘बंपर एग्री ज्वेल’ स्कीम
कोरोना महामारी के बीच इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों को 7 फीसदी पर गोल्ड लोन दे रहा है। ‘बंपर एग्री ज्वेल’ स्कीम के तहत गोल्ड लोन लेने पर प्रति लाख रुपए पर हर महीने महज 583 रुपए का ब्याज देना होगा। इस योजना के तहत सोने की कीमत का 85 फीसदी तक लोन 6 महीनों के लिए ले सकते हैं।
SBI पर्सनल गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा भी दे रहा खास पर्सनल लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने ग्राहकों के लिए कोरोनावायरस से निपटने के लिए खास पर्सनल लोन लॉन्च किया है। कोरोना महामारी के कारण जिन्हें रुपयों की जरूरत है वे इसका लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को अपने बैंक की शाखा में जाना होगा। स्कीम 30 सितंबर, 2020 तक मान्य है। बीओबी की वेबसाइट के अनुसार, बैंक की इस सुविधा का लाभ वह ग्राहक ले सकते हैं, जिन्होंने होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है। इसके साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर 650 या फिर इससे ज्यादा हो। इसके अलावा ग्राहक का बैंक के साथ कम से कम 6 महीनों से संपर्क हो। लोन की ब्याज दर रेपो दर से लिंक्ड (RLLR) है। फिलहाल रिटेल लोन के लिए लागू RLLR 7.25 प्रतिशत है जो बदलती है। यह लोन आपको 5 साल में चुकाना होगा।
मुथूट फाइनेंस दे रहा डोर स्टेप गोल्ड लोन सुविधा
मुथूट फाइनेंस ने ‘लोन@होम’ नाम से नई सर्विस शुरू की है इसके तहत ये एनबीएफसी ग्राहकों को उनके घर पर जाकर उन्हें गोल्ड लोन देगा। इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लाय करना होगा। कोरोना काल में लोगों को घर से बाहर निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुथूट फाइनेंस ने ये कदम उठाया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मुथूट फाइनेंस के मोबाइल ऐप या इसके वेब पोर्टल पर अप्लाय करना होगा। मुथूट फाइनेंस 12 से 27 फीसदी सालाना ब्याज पर गोल्ड लोन दे र