SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की, यहां जानें अब कितना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। अब 1 से अधिक और 2 साल से कम की FD पर 4.90% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा SBI ने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit नाम से डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। इसमें निवेश के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख तय की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

क्या है ये स्कीम?
एसबीआई की नई इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा। तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा।

सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज
सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा। 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा, इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। यानी 5 साल की FD पर इसके तहत 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 5 साल से काम की FD पर अधिकतम 5.9 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

SBI ने FD से मिलने वाले ब्याज में की कटौती

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर(%)
7 से 45 दिन 2.90 2.90
46 से 179 दिन 3.90 3.90
180 से 210 दिन 4.40 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40 4.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 4.90 5.10
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40 5.40

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

state bank of india ; SBI ; fixed deposit ; FD ; banking ; bank ; investment ; SBI cuts interest on fixed deposits, know here how much interest will be received