UPI यूज करने पर चार्ज लगा सकती है सरकार:सेबी ने FPI डिस्क्लोजर लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया, मीशो ₹8,300 करोड़ का IPO लाएगी

कल की बड़ी खबर मार्केट रेगुलेटर सेबी से जड़ी रही। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के बोर्ड ने 24 मार्च (सोमवार) को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FPI) की तरफ से विस्तृत खुलासे के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में थ्रेसहोल्ड यानी वैल्यू को दोगुना करके 50,000 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं, हैदराबाद के ऐप-आधारित कैब ड्राइवर्स ने आज से यात्रा के दौरान कैब की एसी बंद रखने की घोषणा की है। ऐसा ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के किराया तय करने की पॉलिसी के विरोध में किया जा रहा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. हैदराबाद में ओला-उबर ड्राइवर्स आज से एसी बंद रखेंगे: कंपनियों की किराया पॉलिसी का विरोध; एयरपोर्ट राइड्स का बहिष्कार भी चल रहा हैदराबाद के ऐप-आधारित कैब ड्राइवर्स ने आज से यात्रा के दौरान कैब की एसी बंद रखने की घोषणा की है। ऐसा ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के किराया तय करने की पॉलिसी के विरोध में किया जा रहा है। कैब ड्राइवर्स पहले ही एयरपोर्ट राइड्स का बहिष्कार कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सेबी ने FPI डिस्क्लोजर लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया: हितों के टकराव के लिए हाई लेवल कमेटी बनेगी, 1 साल की एडवांस फीस ले सकेंगे निवेश सलाहकार सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के बोर्ड ने 24 मार्च (सोमवार) को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FPI) की तरफ से विस्तृत खुलासे के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में थ्रेसहोल्ड यानी वैल्यू को दोगुना करके 50,000 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. मीशो ₹8,300 करोड़ का IPO लाएगी: जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स, वैल्यूएशन ₹85,500 करोड़ हो सकती है डोमेक्सिट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो इस साल के आखिर तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ला सकती है। कंपनी इसके जरिए एक बिलियन डॉलर (करीब 8300 करोड़ रुपए) जुटाना चाहती है। मीशो यह फंडिंग 10 बिलियन डॉलर (करीब 85,500 रुपए) के वैल्यूएशन पर उठाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रधानमंत्री को लेटर: MDR नीति पर पुनर्विचार करने की मांग; UPI यूज करने पर चार्ज लगा सकती है सरकार पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा है। लेटर में PM मोदी से जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नीति पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। काउंसिल, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और रुपे डेबिट कार्ड से लेनदेन पर व्यापारियों मर्चेंट फीस ना लगाने के पक्ष में है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाले दौर से न घबराएं: सुनी सुनाई बातों के बजाय फंडामेंटल पर ध्यान दें, अपनाएं ये 7 कारगर रणनीतियां कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट के चलते ज्यादातर रिटेल निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू कम हो गई है। ऐसे समय में घबराकर बाजार से निकलना या निवेश बंद करना समझदारी नहीं है। ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि जितना लंबे समय तक निवेशित रहेंगे, जोरदार रिटर्न की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. सैमसंग A-सीरीज का सस्ता फोन लॉन्च, सर्किल-टू-सर्च जैसे AI फीचर:स्मार्टफोन में 50MP का OIS कैमरा और 5000mAh बैटरी, कीमत ₹24,999 से शुरू सैमसंग ने सोमवार (24 मार्च) को भारतीय बाजार में A-सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A26 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को सर्कल टू सर्च और AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
बिजनेस के लिए ₹50 लाख तक का लोन: PM एम्पलॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम में बिना गारंटी ₹10 लाख तक का कर्ज, जानें क्या है स्कीम यदि आप खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो प्रधानमंत्री एम्पलॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) लोन योजना की मदद ले सकते हैं। PMEGP एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…