UPSC CSE के लिए जरूरी किताबें:NCERT 11वीं, 12वीं का सिलेबस आएगा काम; बिपिन चंद्र का आधुनिक इतिहास समेत कई किताबें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC CSE की तैयारी करते समय स्टडी मटेरियल को सिलेक्ट करना एक बड़ा टास्क होता है। आजकल कई सारी किताबें और स्टडी मटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें स्टडी मटेरियल को शॉर्टलिस्ट करना बेहद जरूरी है। यहां NCERT और विषयों से जुड़ी किताबें यूपीएससी की तैयारी में मदद करेंगी। NCERT किताबें प्रीलिम्स एग्जाम के लिए : इतिहास से जुड़ी किताबें भूगोल, राजव्यवस्था से जुड़ी किताबें एनसीईआरटी के अलावा जरूरी किताबें भारत का इतिहास विश्व इतिहास आप एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर क्लास 6 से 12 तक की सभी किताबें मुफ्त में पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऑप्शनल सब्जेक्ट से जुड़ी किताबें एग्रीकल्चर एंथ्रोपोलॉजी बॉटनी केमिस्ट्री इकोनॉमिक्स हिस्ट्री मैनेजमेंट मैथ्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उर्दू एग्जाम से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें NEET PG 2025 की फाइनल डेट जारी:15 जून को CBT मोड में परीक्षा; 52 हजार सीटों पर होगा सिलेक्शन NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET) PG 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें..