Vodafone -Idea ने लॉन्च किया नया डाटा प्लान, इसमें 56 दिन के लिए मिलेगा 100GB डाटा

Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने 351 रुपए वाला अपना नया प्रीपेड डाटा पैक लॉन्च किया है। इस नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की रहेगी और इसमें 100जीबी 4G डाटा मिलेगा। Vi ने कहा है कि उसने छात्रों, वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों, गेमर आदि को ध्यान में रखते हुए डेटा पैक लॉन्च किया है।

Vi के अन्य डाटा प्लान

355 रुपए वाला प्लान
इस प्रीपेड डाटा प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की रहेगी और इसमें 50जीबी 4G डाटा मिलेगा। इस पैक में आपको Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

251 रुपए वाला प्लान
इस प्रीपेड डाटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी और इसमें 50जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसमें आपको कोई अन्य सुविधा नहीं मिलेगी।

48 और 98 रुपए वाला प्लान
98 रुपए वाले प्रीपेड डाटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी और इसमें 12जीबी 4G डाटा मिलेगा। वहीं 48 रुपए वाले डाटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी और इसमें 3जीबी 4G डाटा मिलेगा।

16 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको 24 घंटे के लिए 1जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। इसमें भी आपको कोई अन्य सुविधा नहीं मिलेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vodafone -Idea launched new data plan, it will get 100GB data for 56 days