WPL- एमलिया केर ने डाइविंग कैच लिया:DRS में बचीं यस्तिका अगली बॉल पर आउट, सिवर की बाउंड्री से फिफ्टी पूरी; मोमेंट्स

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात जाइंट्स (GG) को 5 विकेट से हरा दिया। वडोदरा में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम 120 रन पर सिमट गई। जवाब में मुंबई ने नैटली सिवर की 57 रन की पारी के चलते 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। मुंबई से कमलिनी और पारुणिका ने डेब्यू किया। एमलिया केर ने दौड़कर डाइविंग कैच लिया। DRS में बचीं यस्तिका अगली बॉल पर आउट हुई।नैटली सिवर ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की। पढ़िए MI Vs GG मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. मुंबई से कमलिनी और पारुणिका का डेब्यू मुंबई इंडियंस से दो प्लेयर्स ने डेब्यू किया। जी कमलिनी और पारुणिका सिसोदिया को MI कैप मिली। टीम से साईका इशाक और जिंतिमनी कलिता को बाहर किया गया। 2. एमलिया केर का डाइविंग कैच गुजरात ने चौथे ओवर में तीसरा विकेट भी गंवा दिया। हेली मैथ्यूज की बॉल पर दयालन हेमलता डीप मिड विकेट पोजिशन पर कैच हो गईं। हेमलता ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए। यहां एमलिया केर ने डाइविंग कैच लिया। 3. केर ने सिमरन को जीवनदान दिया गुजरात की पारी के 12वें ओवर में सिमरन शेख को जीवनदान मिला। मैथ्यूज के ओवर की आखिरी बॉल पर सिमरन ने मिड ऑन की तरफ हवाई शॉट खेला। एमलिया केर ने बॉल की तरफ दौड़ लगाकर डाइव लगाई लेकिन उनसे कैच छूट गया। 4. डिएंड्रा डॉटिन से कैच छूटा
मुंबई की पारी के पहले ओवर में ओपनर हैली मैथ्यूज को जीवनदान मिला। कप्तान एश्ले गार्डनर के ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यूज ने कट शॉट खेला। पॉइंट पर खड़ी डॉटिन ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल हाथ में लगकर गिर गई। इस ओवर की पहली बॉल पर मैथ्यूज ने चौका लगाया था। 5. DRS में बचने के बाद अगली बॉल पर यस्तिका आउट लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने अपने पहले ओवर में विकेट दिलाया। छठे ओवर की पांचवीं बॉल स्वीप की कोशिश में यस्तिका के पैड पर जाकर लगी। गुजरात की टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। टीम ने DRS लिया और यस्तिका आउट होने से बची। इसके बाद अगली ही बॉल पर यस्तिका ने बड़ा शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर लौरा वोल्वार्ट ने आसान सा कैच लिया। उन्होंने 8 रन बनाए। 6. नैटली सिवर ब्रंट की बॉउंड्री से फिफ्टी नैटली सिवर ब्रंट पारी के 14वें ओवर में चौका लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। गार्डनर के ओवर की पांचवीं बॉल पर नैटली ने स्वीप शॉट खेलकर फाइन लेग पर चौका लगा दिया। उन्होंने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। उनकी इस सीजन लगातार दूसरी फिफ्टी है।