विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-3 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। GG ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात से कप्तान एश्ले गार्डनर ने 58 और फीब लिचफील्ड ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम को 2-2 विकेट मिले। RCB की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान स्मृति मंधाना 10 और डैनी व्याट हॉज 4 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल सकीं। राघवी बिष्ट ने 22 और कनिका अहुजा ने 33 रन बनाकर स्कोर 70 के पार पहुंचाया। ऋचा घोष 9 ही रन बना सकीं। जॉर्जिया वेयरहम ने 20 और किम गार्थ ने 14 रन बनाकर स्कोर 125 तक पहुंच दिया। गुजरात से डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट लिया। 17वें ओवर में जीत गई जायंट्स
126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 66 रन पर 3 विकेट गंवाए। बेथ मूनी 17, दयालन हेमलता 11 और हरलीन देओल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एश्ले गार्डनर ने फिर फीब लिचफील्ड के साथ पारी संभाली। गार्डनर 58 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने लिचफील्ड के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। लिचफील्ड ने 30 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए। गुजरात को दूसरी ही जीत मिली
गुजरात को तीसरे सीजन में दूसरी ही जीत मिली, 4 पॉइंट्स के साथ टीम 5वें नंबर पर ही है। RCB को 5वें मैच में तीसरी हार मिली, टीम 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। उनका रन रेट यूपी वॉरियर्ज और गुजरात से बेहतर है। मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। दोनों के 6-6 पॉइंट्स हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान स्मृति मंधाना 10 और डैनी व्याट हॉज 4 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल सकीं। राघवी बिष्ट ने 22 और कनिका अहुजा ने 33 रन बनाकर स्कोर 70 के पार पहुंचाया। ऋचा घोष 9 ही रन बना सकीं। जॉर्जिया वेयरहम ने 20 और किम गार्थ ने 14 रन बनाकर स्कोर 125 तक पहुंच दिया। गुजरात से डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट लिया। 17वें ओवर में जीत गई जायंट्स
126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 66 रन पर 3 विकेट गंवाए। बेथ मूनी 17, दयालन हेमलता 11 और हरलीन देओल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एश्ले गार्डनर ने फिर फीब लिचफील्ड के साथ पारी संभाली। गार्डनर 58 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने लिचफील्ड के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। लिचफील्ड ने 30 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए। गुजरात को दूसरी ही जीत मिली
गुजरात को तीसरे सीजन में दूसरी ही जीत मिली, 4 पॉइंट्स के साथ टीम 5वें नंबर पर ही है। RCB को 5वें मैच में तीसरी हार मिली, टीम 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। उनका रन रेट यूपी वॉरियर्ज और गुजरात से बेहतर है। मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। दोनों के 6-6 पॉइंट्स हैं।