विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और बेंगलुरु टीम को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। RCB ने पहले मैच में टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया था। वहीं DC ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 2 विकेट से हराया था। पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला WPL 2024 फाइनल में हुआ था। यहां RCB ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था। मैच डिटेल्स, चौथा मैच
RCB vs DC
तारीख: 17 फरवरी
स्टेडियम: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM मैच के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स… 2024 के फाइनल में बेंगलुरु ने हराया था
दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु का सामना आखिरी बार WPL 2024 के फाइनल में हुआ था। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में स्मृति मंधाना की बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दिल्ली पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई थी। जवाब में बेंगलुरु ने 3 बॉल पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली ने बेंगलुरु को 4 मैच में हराया
WPL में DC और RCB के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें दिल्ली ने 4 जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 1 ही जीत मिली। कप्तान लैनिंग DC की टॉप बैटर
दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। कप्तान मैग लैनिंग टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 19 मैच में 691 रन बनाए हैं। टीम में शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी और सारा ब्रायस तेजी से खेलने वाली शानदार बैटर्स हैं। शेफाली ने मुंबई के खिलाफ 18 बॉल पर 43 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज शिखा पांडे दिल्ली की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने मुम्बई के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। पेरी बेंगलुरु की टॉप ऑलराउंडर
RCB ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। टीम को राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा जैसी युवा खिलाड़ियों के कारण मजबूती मिली है। टीम में मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और डैनी व्याट का एक्स्पीरियंस भी मौजूद है। एलिस पेरी RCB की X फैक्टर खिलाड़ी हैं। वे टीम की टॉप स्कोरर और विकेट टेकर दोनों हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहले मैच में 34 गेंद पर 57 रन बनाए थे। विकेटकीपर ऋचा घोष ने 27 बॉल पर 64 रन की पारी खेली थी। टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
कोटांबी स्टेडियम में पहली बार WPL के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह स्टेडियम नया बना है और यहां भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबला भी खेला था। टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों को देखा जाए तो पिच बैटर्स के लिए मददगार हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को टर्न भी मिलता है। इस मैदान की बाउंड्री 55 से 65 मीटर की हैं। ज्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लेती हैं। टूर्नामेंट की तीनों मैच चेज करने वाली टीमों ने ही जीते। वेदर रिपोर्ट
वडोदरा में सोमवार को तापमान अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। वातावरण में 46% नमी रहेगी, वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पॉसिबल प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स (DC): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, निकी प्रसाद, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नु मणि। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिथा वीजे और रेणुका सिंह।
RCB vs DC
तारीख: 17 फरवरी
स्टेडियम: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM मैच के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स… 2024 के फाइनल में बेंगलुरु ने हराया था
दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु का सामना आखिरी बार WPL 2024 के फाइनल में हुआ था। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में स्मृति मंधाना की बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दिल्ली पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई थी। जवाब में बेंगलुरु ने 3 बॉल पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली ने बेंगलुरु को 4 मैच में हराया
WPL में DC और RCB के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें दिल्ली ने 4 जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 1 ही जीत मिली। कप्तान लैनिंग DC की टॉप बैटर
दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। कप्तान मैग लैनिंग टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 19 मैच में 691 रन बनाए हैं। टीम में शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी और सारा ब्रायस तेजी से खेलने वाली शानदार बैटर्स हैं। शेफाली ने मुंबई के खिलाफ 18 बॉल पर 43 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज शिखा पांडे दिल्ली की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने मुम्बई के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। पेरी बेंगलुरु की टॉप ऑलराउंडर
RCB ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। टीम को राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा जैसी युवा खिलाड़ियों के कारण मजबूती मिली है। टीम में मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और डैनी व्याट का एक्स्पीरियंस भी मौजूद है। एलिस पेरी RCB की X फैक्टर खिलाड़ी हैं। वे टीम की टॉप स्कोरर और विकेट टेकर दोनों हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहले मैच में 34 गेंद पर 57 रन बनाए थे। विकेटकीपर ऋचा घोष ने 27 बॉल पर 64 रन की पारी खेली थी। टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
कोटांबी स्टेडियम में पहली बार WPL के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह स्टेडियम नया बना है और यहां भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबला भी खेला था। टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों को देखा जाए तो पिच बैटर्स के लिए मददगार हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को टर्न भी मिलता है। इस मैदान की बाउंड्री 55 से 65 मीटर की हैं। ज्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लेती हैं। टूर्नामेंट की तीनों मैच चेज करने वाली टीमों ने ही जीते। वेदर रिपोर्ट
वडोदरा में सोमवार को तापमान अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। वातावरण में 46% नमी रहेगी, वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पॉसिबल प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स (DC): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, निकी प्रसाद, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नु मणि। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिथा वीजे और रेणुका सिंह।