विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में टूर्नामेंट इतिहास का पहला सुपर ओवर खेला गया। यूपी वॉरियर्ज ने इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने सुपर ओवर में 8 रन डिफेंड किए, उन्होंने ही बैटिंग में 33 रन बनाकर मैच टाई कराया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज ने बॉलिंग चुनी। RCB ने एलिस पेरी और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्ज की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूपी को फिर सुपर ओवर में जीत मिली। स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 6 ही रन बनाकर आउट हो गईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया। डैनी व्याट ने एलिस पेरी के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 94 रन की पार्टनरशिप हुई। व्याट 57 रन बनाकर आउट हुईं। RCB ने जल्दी विकेट गंवाए
117 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद RCB से एलिस पेरी एक एंड पर टिक गईं, लेकिन उनके सामने कोई बैटर टिक नहीं सकीं। विकेटकीपर ऋचा घोष 8, कनिका अहूजा 5, जॉर्जिया वेयरहम 7 और किम गार्थ 2 रन बनाकर आउट हुईं। पेरी आखिर तक टिकी रहीं, वे 56 गेंद पर 90 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनकी पारी के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए। यूपी से शिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर रनआउट भी हुईं। यूपी से कोई बैटर टिक नहीं सकीं
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरीं यूपी वॉरियर्ज ने तेजी से शुरुआत की। किरण नवगिरे 24 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गईं। उनके बाद वृंदा दिनेश 14, कप्तान दीप्ति शर्मा 25 और ग्रेस हैरिस 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ताहलिया मैक्ग्रा खाता भी नहीं खोल सकीं। श्वेता सहरावत एक एंड पर टिक गईं, लेकिन दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। विकेटकीपर उमा छेत्री 14 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद श्वेता 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वालीं शिनेले हेनरी 8 ही रन बना सकीं। साईमा ठाकोर ने 14 रन बनाए। एक्लेस्टन ने टाई कराया मैच
आखिरी ओवर में टीम को 18 रन चाहिए थे। रेणुका ठाकुर ओवर लेकर आईं। उन्होंने सोफी एक्लेस्टन के सामने पहली गेंद डॉट करा दी। एक्लेस्टन ने अगली 3 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 16 रन बना दिए। 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे, यहां एक्लेस्टन ने 1 रन लिया। आखिरी गेंद पर एक्लेस्टन रनआउट हो गई और मैच टाई हो गया। टीम 180 रन बनाकर ही ऑलआउट हुई। एक्लेस्टन 33 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए। RCB से स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। रेणुका ठाकुर और किम गार्थ को 2-2 विकेट मिले। एलिस पेरी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुईं। सुपर ओवर में जीती UPW
सुपर ओवर में यूपी ने पहले बैटिंग की। टीम से शिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस बैटिंग करने उतरी। RCB से किम गार्थ ने ओवर में 8 ही रन दिए। RCB से ऋचा घोष और स्मृति मंधाना बैटिंग करने उतरीं। UP से सोफी एक्लेस्टन ने ओवर में 4 ही रन दिए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 6 ही रन बनाकर आउट हो गईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया। डैनी व्याट ने एलिस पेरी के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 94 रन की पार्टनरशिप हुई। व्याट 57 रन बनाकर आउट हुईं। RCB ने जल्दी विकेट गंवाए
117 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद RCB से एलिस पेरी एक एंड पर टिक गईं, लेकिन उनके सामने कोई बैटर टिक नहीं सकीं। विकेटकीपर ऋचा घोष 8, कनिका अहूजा 5, जॉर्जिया वेयरहम 7 और किम गार्थ 2 रन बनाकर आउट हुईं। पेरी आखिर तक टिकी रहीं, वे 56 गेंद पर 90 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनकी पारी के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए। यूपी से शिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर रनआउट भी हुईं। यूपी से कोई बैटर टिक नहीं सकीं
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरीं यूपी वॉरियर्ज ने तेजी से शुरुआत की। किरण नवगिरे 24 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गईं। उनके बाद वृंदा दिनेश 14, कप्तान दीप्ति शर्मा 25 और ग्रेस हैरिस 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ताहलिया मैक्ग्रा खाता भी नहीं खोल सकीं। श्वेता सहरावत एक एंड पर टिक गईं, लेकिन दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। विकेटकीपर उमा छेत्री 14 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद श्वेता 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वालीं शिनेले हेनरी 8 ही रन बना सकीं। साईमा ठाकोर ने 14 रन बनाए। एक्लेस्टन ने टाई कराया मैच
आखिरी ओवर में टीम को 18 रन चाहिए थे। रेणुका ठाकुर ओवर लेकर आईं। उन्होंने सोफी एक्लेस्टन के सामने पहली गेंद डॉट करा दी। एक्लेस्टन ने अगली 3 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 16 रन बना दिए। 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे, यहां एक्लेस्टन ने 1 रन लिया। आखिरी गेंद पर एक्लेस्टन रनआउट हो गई और मैच टाई हो गया। टीम 180 रन बनाकर ही ऑलआउट हुई। एक्लेस्टन 33 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए। RCB से स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। रेणुका ठाकुर और किम गार्थ को 2-2 विकेट मिले। एलिस पेरी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुईं। सुपर ओवर में जीती UPW
सुपर ओवर में यूपी ने पहले बैटिंग की। टीम से शिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस बैटिंग करने उतरी। RCB से किम गार्थ ने ओवर में 8 ही रन दिए। RCB से ऋचा घोष और स्मृति मंधाना बैटिंग करने उतरीं। UP से सोफी एक्लेस्टन ने ओवर में 4 ही रन दिए।