कोविड-19 महामारी की वजह से इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 312.60 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही के दौरान 144 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,020 करोड़ रुपए था। इसमें 86 प्रतिशत की गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा ठप होने का पड़ा असर
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 175.34 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,057.06 करोड़ रुपए थी। आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा कि पिछले तीन माह के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा और टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह ठहर गई है। इसका होटल सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है।
50 प्रतिशत से अधिक होटल बंद रहे
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से तिमाही के ज्यादातर समय में आईएचसीएल के 50 प्रतिशत से अधिक होटल बंद रहे। चटवाल ने कहा कि हमने कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए आर.ई.एस.ई.टी 2020 को अमल में लाया है। इसके अलावा आमदनी बढ़ाने तथा खर्चों को कम करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। टाटा समूह की यह हॉस्पिटालिटी कंपनी देश और विदेश में ताज ब्रांड के नाम से जानी जाती है।