कर्ज में डूबी एचडीआईएल को खरीद सकती है अडानी प्रॉपर्टीज, कुल 6 कंपनियों ने जताई इच्छा

कर्ज में डूबी हाउसिंग डवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) कंपनी को खरीदने के लिए कुल 6 कंपनियों ने प्रारंभिक इच्छा जताई है। इन कंपनियों में अडानी प्रॉपर्टीज, सुरक्षा असेट री-कंस्ट्रक्शन और सनटेक रियल्टी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने इंसोल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रक्रिया के जरिए एचडीआईएल को खरीदने की इच्छा जताई है। रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है।

दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रहा है एचडीआईएल

एचडीआईएल इस समय इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) 2016 के तहत दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही है। कंपनी के सभी मामले, कारोबार और असेट्स का प्रबंधन रेजोल्यूशन प्रोफेशनल अभय एन मनुधाने कर रहे हैं। मनुधाने की नियुक्ति नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने की है। रेगुलेटरी फाइलिंग में एचडीआईएल ने समाधान प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले आवेदकों की प्रोविजनल जानकारी दी है।

फरवरी में पहली बार जारी हुआ था ईओआई

एचडीआईएल की दिवालिया प्रक्रिया के लिए सबसे पहले फरवरी में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी हुआ था। इसके बाद इसमें कई बार बदलाव हुआ है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 थी। रेगुलेटरी फाइलिंग के इस तारीख तक रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को 6 कंपनियों ने ईओआई जमा की थी।

अभी जेल में हैं एचडीआईएल के प्रमोटर

एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन हैं। अभी यह दोनों पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में जेल में हैं। इस घोटाले में एचडीआईएल का नाम भी शामिल है। इस घोटाले से संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने राकेश और सारंग वधावन की काफी संपत्ति अटैच कर ली है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने एचडीआईएल पर रेजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति कर रखी है।