दिल्ली चुनाव अपडेट्स:अलका लांबा बोलीं- भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने पूर्व विधायक की मां को गाली दी, वीडियो वायरल

कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लांबा ने मोती नगर भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना पर पूर्व विधायक की मां को गाली देने का आरोप लगाया। लांबा ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना जी के बेटे हरीश खुराना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हरीश खुराना अपने ही क्षेत्र के पूर्व विधायक की मां को गालियां दे रहे हैं। वो नई दिल्ली से महिला सांसद को भी गालियां देते हुए कहते हैं कि वे अपने ही लोगों को टिकट नहीं दिलवा पाई हैं। लांबा ने कहा- हरीश खुराना ने ये भी कहा कि BJP में लड़की सप्लाई करने से टिकट मिलता है। ये बेहद शर्मनाक है कि BJP राजनीति को किस स्तर पर ले आई है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे तमाम बड़े नेताओं ने हरीश खुराना के लिए प्रचार किया है। इन सभी को इस वीडियो पर सफाई देनी चाहिए।