बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। टीम ने एनआईटी पांच स्थित गांधी कालोनी, भगत सिंह कालोनी आदि क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान निगम ने 35 उपभोक्ताओं को मुख्य लाइन से कुंडी डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा।
इन सभी पर करीब 10.6 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया। एनआईटी पांच नंबर सबडिवीजन के अधिकारियों को कई दिन से गांधी कालोनी, भगत सिंह कालोनी, एनआईटी पांच आदि क्षेत्रों में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद जेई प्रवीन के नेतृत्व में छापामारी के लिए टीम गठित की गई और जांच के आदेश दिए गए। शनिवार को जैसे ही विभाग की टीम छापा मारने पहुंची लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग घरों में ताला लगाकर भाग गए। इस दौरान टीम ने करीब 35 घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
विभाग ने गांधी कालोनी, भगत सिंह कालोनी सहित कई इलाकों में छापामारी की। जांच में अनेक लोग मुख्य लाइन पर कटिया डाल बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन पर 10.6 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसे भरने के लिए एक माह का समय दिया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बिजली चोरी रोकने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। – कुलदीप, कार्यकारी अभियंता, एनआईटी डिवीजन