हांगकांग के मीडिया टायकून और कारोबारी जिम्मी लाई को सोमवार को नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। लाई पर आरोप है कि वे चीनी सरकार विरोधी लेख और सूचनाओं को प्रकाशित करते रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद लाई के स्वामित्व वाली नेक्स्ट डिजिटल लिमिटेड के शेयर में 1100 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज हुई। पिछले 7 सालों में उनकी कंपनी के शेयर का ये उच्चतम स्तर रहा।
लाई के स्वामित्व वाली नेक्स्ट डिजिटल लिमिटेड में पिछले दो दिनों में आई रिकॉर्ड तेजी को विरोध प्रदर्शन का नया हथियार भी माना जा रहा है। यही नहीं गिरफ्तारी के बाद उनके अखबार एपल डेली की प्रतियों की बिक्री में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी कि पिछले दो सप्ताह में जहां अखबार की 70,000 प्रतियां बिकीं, तो वहीं पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड 550,000 अखबार प्रतियां बिक गईं।
कंपनी के शेयर में 1100% से ज्यादा का उछाल
कंपनी शेयर में पिछले दो दिनों में लगभग 1100% से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ है। मंगलवार को हांगकांग शेयर बाजार में नेक्स्ट डिजिटल के शेयर टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड के बाद सबसे ज्यादा खरीदे गए। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि नेक्स्ट डिजिटल के ज्यादातर शेयरों को रिटेल निवेशकों ने खरीदा है। इसमें छोटे निवेशक की संख्या अधिक बताई जा रही है।
हालांकि, एक्सपर्ट इस स्टॉक से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार इस रिकॉर्ड उछाल के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 477 मिलियन डॉलर (करीब 3.5 हजार करोड़ रुपए) हो गई है। बता दें कि कंपनी में जिम्मी लाई की हिस्सेदारी 71% है।
सरकार विरोधी आवाज के कारण हुई गिरफ्तारी
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार लाई सरकार विरोधी कार्यों में शामिल पाए गए हैं। अखबार के मुताबिक उनके पब्लिकेशन में नफरत और अफवाह फैलाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाई के साथ-साथ उनके दो बेटों और कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मीडिया कारोबार में आने से पहले 71 वर्षीय जिम्मी लाई कपड़ा व्यापारी हुआ करते थे। उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता भी प्राप्त है।
हांगकांग में जारी है प्रदर्शन
पिछले कई महीनों से हांगकांग में चीन विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं। जिसमें नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का विरोध किया जा रहा है। इस आंदोलन को यूएस और ब्रिटेन से भी समर्थन मिल रहा है। यूएस के साथ चल रहे व्यापारिक और सामरिक तनाव के बीच चीन हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को जल्द खत्म करने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। इसके लिए चीन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी कर रहा है।