कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए राजधानी में सीरो सर्वे का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चलने वाले सीरो सर्वे में 15 हजार लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की जाएगी। इसमें पता लगाया जाएगा कि कितने लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनी है। यानी की कोरोना संक्रमित होकर लोग ठीक हो चुके है।
इस सर्वे की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर आने की बात कही जा रही है। बता दें इससे पहले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और दिल्ली सरकार ने 27 जून से 10 जुलाई के बीच दिल्ली में सीरो सर्वे कराया था। इससें दिल्ली के करीब 23 प्रतिशत लोगोें में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनने की बात सामने आई थी। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने लगातार तीन माह तक सीरो सर्वे कराने का निर्णय लिया था।
आबादी के अनुसार जिलों से लिए जाएंगे सैंपल
दिल्ली सरकार के एक अधिकरी ने बताया कि सैंपल लेने के लिए आबादी के अनुसार संख्या तय की गई है। इसमें जिस जिले में आबादी ज्यादा होगी, उस जिले से सैंपल ज्यादा लिए जाएंगे। इसमें 5 साल से ऊपर के सभी आयु और वर्ग के लोगों को समान संख्या में शामिल किया जाएगा। जिसमें महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल होगे। इसमें पहले चररण के सर्वे में शामिल लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही बिना लक्षण वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
जिले की ही लैब में होगी जांच | सभी 11 जिलो में एक साथ शनिवार से सर्वे शुरू होगा। इन सैंपल की जांच जिलों में ही चयनित लैबों में की जाएंगे। सैंपल लेने के लिए दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंशरी के लैब टेक्शनियन की सेवा ली जाएगी। साथ ही उनके साथ आशा कार्यकर्ता और एएनएम भी उपस्थित रहेंगी।