सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले एक युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और मोबाइल फोन मिला है। आरोपी की पहचान ओखला विहार जामिया नगर निवासी मोहम्मद अमन (20) के तौर पर हुई। आरोपी पिछले साल हुए दंगे के मामले में पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है। उस पर पहले से दो आपराधिक केस दर्ज मिले हैं।
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया 8 जुलाई को इसके बारे में सूचना मिली थी कि वह चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए ओखला हेड आने वाला है। यह इनपुट मिलने के बाद शाम सात बजे पुलिस ने स्कूटी समेत इस युवक को धर दबोचा। पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। इसके पास मिला मोबाइल शाहीन बाग इलाके से चुराया गया था, जिसकी रिपोर्ट उसी दिन दर्ज हुई थी।
जिस स्कूटी पर वह पकड़ा गया वह छह जुलाई को जामिया एरिया से चोरी की गई थी। आरोपी सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन और जामिया नगर में हुए दंगे का हिस्सा भी बन चुका है। दंगे के मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी।