इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन के करीब, रूट और स्टोक्स क्रीज पर; पाकिस्तान ने 277 रन का टारगेट दिया

पाकिस्तान ने तीन टेस्ट के पहले मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। यह टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम के जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। ओपनर रोरी बर्न्स 10 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद अब्बास ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहली पारी में 326 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड को 219 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 169 रन बनाते हुए 276 रन की बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की खराब शुरुआत
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। पहली पारी में शतक लगाने वाले शान मसूद बगैर खाता नहीं खोल सके और स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद आबिद अली भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डॉम बेस की बॉल पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच लिया।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में असद शफीक के 29 और मोहम्मद रिजवान के 27 रन की बदौलत 169 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता डॉम बेस को मिली। क्रिस वोक्स ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (18) और बाबर आजम (5) को आउट किया।

मैनचेस्टर में 264 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य 12 साल पहले चेज हुआ था
मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे बड़ा 264 रन का टारगेट 2008 में चेज किया गया था। तब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। इससे पहले इस मैदान पर इंग्लैंड ने ही 231 रन का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 में चेज किया था।

पाकिस्तान के खिलाफ 200+ रन का टारगेट भारत ने 13 साल पहले चेज किया था
टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल पहले सबसे बड़ा 369 रन का टारगेट चेज किया था। वहीं, 200+ रन का टारगेट देने के बावजूद पाकिस्तान 13 साल से नहीं हारा है। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 203 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

##

इंग्लैंड ने पहली पारी में 219 रन बनाए

पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया। जो रूट भी 14 रन बनाकर यासिर शाह की बोल पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

ओली पोप ने सबसे ज्यादा 62 और जोस बटलर ने 38 रन की पारी खेली। इनके दम पर इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 219 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद अब्बास को 2-2 विकेट मिले। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 156 319 18 2
आबिद अली बोल्ड बो. आर्चर 16 37 2 0
अजहर अली एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स 0 6 0 0
बाबर आजम कै. रूट बो. एंडरसन 69 106 11 0
असद शफीक कै. स्टोक्स बो. ब्रॉड 7 22 1 0
मो. रिजवान कै. बटलर बो. वोक्स 9 41 0 0
शादाब खान कै. रूट बो. बेस 45 76 3 0
यासिर शाह एलबीडब्ल्यू बो. आर्चर 5 25 0 0
मो. अब्बास कै. रूट बो. आर्चर 0 1 0 0
शाहीन अफरीदी नाबाद 9 18 2 0
नसीम शाह कै. बटलर बो. ब्रॉड 0 8 0 0

रन: 326 ऑलआउट, ओवर: 109.3, एक्स्ट्रा: 10

विकेट पतन: 36/1, 43/2, 139/3, 150/4, 176/5, 281/6, 291/7, 291/8, 317/9, 236/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 19-6-63-1, स्टुअर्ट ब्रॉड: 22.3-9-54-3, क्रिस वोक्स: 20-6-43-2, जोफ्रा आर्चर: 22-4-59-3, डॉम बेस: 20-4-74-1, जो रूट: 6-0-25-0.

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. अफरीदी 4 4 1 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. अब्बास 8 8 1 0
जो रूट कै. रिजवान बो. यासिर 14 58 2 0
बेन स्टोक्स बोल्ड बो. अब्बास 0 7 0 0
ओली पोप कै. शादाब बो. नसीम 62 117 8 0
जोस बटलर बोल्ड बो. यासिर 38 108 5 0
क्रिस वोक्स बोल्ड बो. यासिर 19 48 2 0
डॉम बेस कै. असद शफीक बो. यासिर 1 12 0 0
जोफ्रा आर्चर कै. रिजवान बो. शादाब 16 33 1 0
स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 29 25 4 1
जेम्स एंडरसन एलबीडल्यू बो. शादाब 7 11 1 0

रन: 219, ओवर: 70.3, एक्स्ट्रा: 21

विकेट पतन: 4/1, 12/2, 12/3, 62/4, 127/5, 159/6, 161/7, 170/8, 197/9, 219/10.

गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी: 18-4-51-1, मोहम्मद अब्बास: 15-6-33-2, नसीम शाह: 16-4-44-1, यासिर शाह: 18-2-66-4, शादाब खान: 3.3-0-13-2.

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान दूसरी पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद कै. बटलर बो. ब्रॉड 0 11 0 0
आबिद अली कै. वैक्स बो. बेस 20 46 3 0
अजहर अली एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स 18 54 3 0
बाबर आजम कै. स्टोक्स बो. वोक्स 5 20 0 0
असद शफीक रनआउट (सिबली) 29 43 3 0
मो. रिजवान एलबीडब्ल्यू बो. स्टोक्स 27 43 2 0
शादाब खान एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 15 22 2 0
यासिर शाह कै. बटलर बो. ब्रॉड 33 24 5 1
शाहीन अफरीदी कै. बर्न्स बो. स्टोक्स 2 11 0 0
मो. अब्बास नाबाद 3 7 0 0
नसीम शाह बोल्ड बो. आर्चर 4 3 1 0

रन: 169 ऑलआउट ओवर: 46.4, एक्स्ट्रा: 13

विकेट पतन: 6/1, 33/2, 48/3, 63/4, 101/5, 120/6, 122/7, 137/8, 158/9,169/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 9-2-34-0, स्टुअर्ट ब्रॉड: 10-3-37-3, जोफ्रा आर्चर: 6.4-0-27-1, डॉम बेस: 12-2-40-1, क्रिस वोक्स: 5-1-11-2, बेन स्टोक्स: 4-1-11-2.

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स 10 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद अब्बास ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।