एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, 3 दिन बाद टीम को क्वार्टर फाइनल में लिपजिग के खिलाफ उतरना है

चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल से पहले ही एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम को 3 दिन बाद ही आरबी लिपजिग के खिलाफ मैदान में उतरना है। क्लब ने सोमवार को दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि की।

क्लब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दो दिन पहले यूईएफए प्रोटोकॉल के तहत क्वार्टर फाइनल से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर टेस्ट कराया गया। इसमें दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों खिलाड़ी अपने घर में सेल्फ आइसोलेट हैं। हमने पुर्तगाल और स्पेन की हेल्थ अथॉरिटी के अलावा यूईएफए को इसकी जानकारी दे दी है।

संक्रमितों के संपर्क में आए खिलाड़ियों का दोबारा कोरोना टेस्ट होगा

क्लब ने आगे कहा कि हम प्रोटोकॉल के तहत कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों के सपंर्क में आने वाले टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट करा रहे हैं। साथ ही लिस्बन में टीम के ट्रेनिंग कैंप और ट्रैवल शेड्यूल में भी बदलाव किया जाएगा। टीम के नए ट्रेनिंग शेड्यूल को लेकर यूईएफए के साथ बातचीत चल रही है।

पहली बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे
कोरोना के कारण पहली बार लीग में क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे। इससे पहले हर टीम को लेग-1 का मैच अपने मैदान और लेग-2 का मुकाबला विपक्षी टीम के घर में खेलना होता था। वहीं, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच लिस्बन में ही खेले जाएंगे। एटलेटिको मैड्रिड ने 12 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

चैम्पियंस लीग का फाइनल 23 अगस्त को
चैम्पियंस लीग का फाइनल 23 अगस्त को लिस्बन में खेला जाएगा। वहीं, चारों क्वार्टर फाइनल 12 से 15 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। लीग का सेमीफाइनल 18 और 19 अगस्त को होगा।क्वार्टर फाइनल लाइन अप

मैच टीमें तारीख
1 अटलांटा vs पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 12 अगस्त
2 आरबी जिपजिग vs एटलेटिको मैड्रिड 13 अगस्त
3 बार्सिलोना vs बायर्न म्यूनिख 14 अगस्त
4 मैन. सिटी vs लियोन 15 अगस्त

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एटलेटिको मैड्रिड ने मार्च में डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। -फाइल