EC बोला-चुनाव से पहले हम पर दबाव बनाया जा रहा:AAP ने आरोप लगाया था- आयोग गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहा, भाजपा को सपोर्ट कर रहा

चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बार-बार दबाव बनाने और आरोपों पर अपनी बात रखी। EC ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा, ‘3 सदस्यीय आयोग ने एक साथ महसूस किया है कि दिल्ली चुनावों में चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।’ आयोग ने कहा, ‘रणनीति इस प्रकार है कि मानो EC एक एकल सदस्यीय निकाय है। आयोग ने संवैधानिक तरीके से आरोपों का बुद्धिमत्ता के साथ धैर्यपूर्वक सामना किया और इससे प्रभावित नहीं हुआ है।’ हालांकि, अपने इस बतान में आयोग ने किसी भी पार्टी का नाम लिया है। आयोग ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव साफ-सुथरे होंगे। इसके लिए 1.5 लाख कर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली सीएम आतिशी ने आज कहा था- चुनाव आयोग भाजपा को सपोर्ट कर रहा दरअसल, AAP और सीएम आतिशी ने आज सुबह आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहा है। वह भाजपा को सपोर्ट कर रहा है। पार्टी ने यह आरोप तब लगाया था, जब दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया था। आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस AAP ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था
CM आतिशी ने सोमवार देर रात आरोप लगाया था कि BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा में लोगों को धमका रहे हैं। जिसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है। अपने आरोप को साबित करने के लिए आतिशी ने X पर कई वीडियो शेयर किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जी- जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं। कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्रवाई करेगा।’ इधर, आतिशी के आरोप पर रमेश बिधूड़ी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘ये हार की बौखलाहट है। कुछ दिन पहले किसी और का फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थीं। आज किसी और को बता रही हैं।’ पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के समर्थक मनीष बिधूड़ी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई कर दी। 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार 3 जनवरी की शाम 5 बजे थम गया। अब बुधवार यानी 5 जनवरी को वोटिंग होगी और 8 जनवरी को रिजल्ट आएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया।