आज से सूर्य मीन राशि में:13 अप्रैल तक मेष राशि के लोग खर्चों पर करें कंट्रोल, कुंभ और मीन राशि के लोगों को मिल सकता है लाभ

आज (14 मार्च) से 13 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेगा। सूर्य के मीन राशि में आने से खरमास शुरू हो गया है। सूर्य के मीन राशि में आने से मेष राशि के लोगों के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। इन लोगों को पैसों के मामले में सतर्क रहना होगा। वृष, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए मीन राशि का सूर्य लाभ की स्थिति में रहेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए सभी 12 राशियों के लिए मीन राशि के सूर्य का कैसा असर रहने वाला है…