फ्लैट का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई लोगों को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में सस्ती दर पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी अतुल काक के तौर पर हुई। आम लोग ही नहीं ठगी का शिकार कुरुक्षेत्र के जेल अधीक्षक भी हो चुके थे।

पीड़ित को ठगी करने वाले गैंग में शामिल अनिल जैन पहले से जानता था। पुलिस ने बताया साल 2014 में ठगी की शिकायत बांके बिहारी सोठलिया ने कनॉट प्लेस थाने में दर्ज करायी थी। जिसमें बताया गया आरोपी ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज दिल्ली में एक फ्लैट खरीदने के प्रस्ताव के साथ उनसे संपर्क किया था। पीड़ित को बताया गया था एमार एमजीएफ लिमिटेड ने तीन बैडरुम वाले फ्लैट की बुकिंग की पुष्ट की है।

यह भी कहा गया उसकी बेटी पूर्णिमा जैन एमार एमजीएफ में काम करती है और उसे कंपनी की और से बहुत अधिक रियायत में एक फ्लैट मिल रहा था। सस्ती दर पर फ्लैट के झांसे में आए बांके बिहार के साथ जालसाजों ने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करवा लिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today