दिल्ली MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज:एलजी सक्सेना ने मेयर शैली ओबेरॉय का फैसला पलटा; 5 अक्टूबर तक सदन स्थगित किया था

दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के लिए शुक्रवार 1 बजे चुनाव होगा। वैसे ये चुनाव गुरुवार को ही होना था, लेकिन देर रात तक चले सियासी ड्रामे के बाद एलजी वीके सक्सेना ने निगम कमिश्नर अश्विनी कुमार को रात 10 बजे तक रिपोर्ट देने को कहा था। कमिश्नर ने रात को ही चुनाव करान के नए निर्देश जारी किए। पार्षदों की चैकिंग करने से शुरू हुए हंगाने के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने 5 अक्टूबर तक सदन स्थगित कर दिया था। लेकिन एलजी ने उनका फैसला पलट दिया। ये चुनाव एमसीडी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था 18 सदस्य वाली स्टैंडिंग कमेटी की एकमात्र खाली सीट को भरने के लिए होना है। ये सीट भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। एलजी के इस निर्देश पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एलजी का निर्देश था कि अगर मेयर चुनाव कराने से इनकार करती हैं तो डिप्टी मेयर को चुनाव का पीठासीन अधिकारी बनाया जाए। अगर डिप्टी मेयर भी इनकार करते हैं तो सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य चुनाव की अध्यक्षता करेंगे। पार्षदों की तलाशी के बाद हुआ था हंगामा
दरअसल, गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी के छठवीं सीट के लिए चुनाव होना था। जब पार्षद एमसीडी पहुंचे तो उनकी तलाशी ली गई। इसके बाद हंगामा हो गया। पार्षदों की चैकिंग इसलिए की गई थी कि कोई मोबाइल फोन तो नहीं ले जा रहा है। एमसीडी मेयर शेली ओबेरॉय जब सदन में दाखिल हुईं तो उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई थी। उन्होंने दावा किया था कि ऐसा एमसीडी के इतिहास में पहली बार हो रहा है। जिस तरह से सार्वजनिक तलाशी हो रही है, वह अलोकतांत्रिक है और पार्षदों के लिए अपमानजनक है। मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को आदेश देती हूं कि वे पार्षदों को बिना किसी जांच के प्रवेश करने दें। मेयर ने 5 अक्टूबर के लिए सदन स्थगित किया था
मेयर ने कहा था कि वह चाहती थीं कि चुनाव हों, लेकिन तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया। ये इतिहास में याद रखा जाएगा, जिस तरह से अधिकारियों पर दबाव डाला गया और उन्होंने मेरे आदेशों का पालन नहीं किया, मैं सदन को 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं। इतना कहने के बाद मेयर सदन से चली गईं थीं। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने ‘मेयर होश में आओ और स्थायी समिति का चुनाव करवाओ के नारे लगाए थे। सिसोदिया बोले- बीजेपी पार्षदों को पहले से सब पता था
गुरुवार रात प्रेस कान्फ्रेंस में मनीष सिसौदिया ने कहा- हम सोच रहे थे कि बीजेपी का मकसद क्या है, तब समझ आया कि असली खेल क्या है। नगर निगम के एक कर्मचारी ने हमें बताया कि जहां AAP और कांग्रेस के पार्षद सदन छोड़कर चले गए हैं। वहीं बीजेपी ने अपने पार्षदों को एमसीडी सदन में कमिश्नर के पास अपने चेयरमैन और सांसदों के साथ बैठाए रखा। बीजेपी के सभी पार्षद अभी वहीं बैठे हैं। उन्हें पहले से पता था कि दिल्ली के एलजी पत्र लिखेंगे और कमिश्नर का आदेश रात 10 बजे तक आने वाला है। उन्हें सब कुछ पहले से पता था इसलिए सभी लोग वहां पर टिके हुए हैं। बीजेपी षड्यंत्र कर रही है। मेयर ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव स्थगित कर दिए थे, लेकिन उपराज्यपाल ने आज रात में ही स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के आदेश दिए हैं। क्या आफत आ गई कि रात में चुनाव के आदेश दिए गए हैं? भाजपा बोली- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चरम पर
भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि भाजपा ने एमसीडी कमिश्नर से कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक चुनाव कराने को कहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चरम पर है और AAP चुनाव से भाग रही है, क्योंकि उसे डर है कि उसके पार्षद उसे छोड़कर चले जाएंगे। भाजपा शुक्रवार को अदालत में मेयर के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर करेगी।